Showing posts with label ZEE5. Show all posts
Showing posts with label ZEE5. Show all posts

Thursday, 23 January 2025

#ZEE5 पर #Mrs बनी #SanyaMalhotra



सान्या मल्होत्रा की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म Mrs शीघ्र ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म का निर्देशन कार्गो फ़ेम निर्देशक आरती कदव ने किया है और इसे हरमन बावेजा ने प्रोड्यूस किया है।

 

यह फ़िल्म महिला सशक्तिकरण, पहचान और रिश्तों की गहराई को उजागर करती है और एक सच्ची सिनेमाई अनुभव का वादा करती है। इस फ़िल्म में वरिष्ठ अभिनेता कंवलजीत सिंह, निशांत दहिया और सिया महाजन जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

 

Mrs. को खास बनाने वाली बात है निर्देशक आरती कदव का अनूठा दृष्टिकोण। फ़िल्म की कहानी तैयार करते समय, उन्होंने विभिन्न पृष्ठभूमि की महिलाओं—गृहिणियों, कामकाजी महिलाओं, माताओं और युवतियों—से गहन बातचीत की। इन बातचीत से उन्हें आधुनिक महिलाओं की चुनौतियों, आकांक्षाओं और सफलताओं को समझने में मदद मिली, जिन्हें उन्होंने कहानी में बारीकी से पिरोया।

 

इस प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए, आरती कदव ने कहा, "मेरे लिए कहानी कहने का मतलब हमेशा सच्चाई को पकड़ना रहा है—लोगों के बिना फिल्टर के अनुभवों को दिखाना। यह सिर्फ एक महिला की कहानी नहीं है; यह कई महिलाओं की हकीकत है।"

 

उन्होंने आगे कहा, "मैंने उन महिलाओं से बात की जो अपने सपनों और ज़िम्मेदारियों के बीच संतुलन बना रही थीं, पितृसत्तात्मक सोच का सामना कर रही थीं, और अपनी पहचान को फिर से परिभाषित कर रही थीं। उनकी कहानियों ने मुझे ऐसी कहानी लिखने के लिए प्रेरित किया जो दृढ़ता और व्यक्तित्व का जश्न मनाती है। सान्या मल्होत्रा ने इस कहानी को इतनी खूबसूरती और गहराई के साथ जीवंत किया है, और मुझे विश्वास है कि यह फ़िल्म हर दर्शक के दिल को छू जाएगी।"

Wednesday, 22 January 2025

#RMadhavan करेंगे #ZEE5 पर #HisabBarabar



जब, बड़े परदे पर अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फाॅर्स देखने के लिए दर्शकों की भीड़ छविगृहों के सामने खड़ी दिखाई दे रही होगी। ठीक उसी समय अधिकतर फिल्म प्रेमी छविगृहों की गहमागहमी से दूर अपने आई-फ़ोन, लैपटॉप और टीवी स्क्रीन के सामने डटे हुए होंगे।  क्योंकि, उन्हें मालूम है कि २४ जनवरी २०२५ से ज़ी५ पर हिंदी फिल्म हिसाब बराबर सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। 





हिसाब बराबर एक हास्यप्रद थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म एक टिकट चेकर राधे मोहन की है, जो एक बैंकर द्वारा किये जा रहे बैंक घोटाले का ;पर्दाफाश करने का निर्णय लेता है।  इस प्रयास में, एक समय ऐसा आता है, जब वह व्यवस्था से निराश हो कर हथियार डाल बैठता है।

 




दर्शकों को हिसाब बराबर की प्रतीक्षा अभिनेता आर माधवन के कारण है।  वह फिल्म में ईमानदार टिकट चेकर राधे मोहन की भूमिका कर रहे हैं। माधवन की अभिनय प्रतिभा का लोहा हिंदी दर्शक मनाता है।  वह अपनी पहली फिल्म रहना है तेरे दिल में से दर्शकों को प्रभावित कर पाने में सफल हुए थे।  २०२४ में प्रदर्शित भयावनी फिल्म शैतान में, बॉलीवुड के सशक्त अभिनेता अजय देवगन के सामने माधवन ने अपने अभिनय से चौंका दिया था।


रक्तचाप बढ़ा देने वाला #Madhavan का #Shaitan 



फिल्म हिसाब बराबर में नील नितिन मुकेश ने बैंकर मिक्की मेहता की भूमिका की है।  फिल्म में कीर्ति खरबंदा और रश्मि देसाई भी हिसाब बराबर करने को तैयार है।  इस फिल्म में रश्मि देसाई की भूमिका की विशेष चर्चा है। बताते हैं कि रश्मि फिल्म में अपनी मोनालिसा यादव की भूमिका में दर्शकों को चौंका देंगी




अश्विनी धीर और रितेश शास्त्री लिखित तथा जिओ स्टूडियोज और एसपी सिनेकोर्प की फिल्म हिसाब बराबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओँ में देखा जा सकता है।

#Gunaah की राह पर चलता #Kankhajura

ओवर द टॉप अर्थात ओटीटी की त्रासदी बन गई है कि यह प्लेटफार्म या तो देशी विदेशी फिल्मों का सीरीज पर निर्भर हो गए है।   इनमे भी थ्रिलर , मर्डर ...