Showing posts with label Original Film. Show all posts
Showing posts with label Original Film. Show all posts

Wednesday, 22 January 2025

#Netflix की #DhoomDhaam में #YamiGautam और #PratikGandhi



नेटफ्लिक्स ने अपनी आगामी ओरिजिनल फिल्म ‘धूम धाम’ के टीज़र का धूमधाम से अनावरण किया । इस टीज़र में यामी गौतम और प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में हैं। यामी के पति आदित्य धर द्वारा निर्मित इस फिल्म का टीज़र फिल्म की विचित्र कहानी की ओर इशारा करता है। ऐसा प्रतीत होता है कि फिल्म में यामी गौतम सकुचाती दुल्हन नहीं, बल्कि एक्शन पैक्ड दुल्हन है ।




फिल्म में यामी मुंबई की पारंपरिक लड़की कोयल चड्डा की भूमिका में है, जबकि प्रतीक ने एक मज़ेदार गुजराती पशु चिकित्सक डॉ. वीर की भूमिका निभाई है। दोनों की दिलचस्प भेंट एक वैवाहिक विज्ञापन के माध्यम से होती है । दोनों ही अपने आदर्श जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं।




इस फिल्म कोई आदित्य धर के साथ रिषभ सेठ और आर्ष वोरा ने लिखा है । फिल्म का निर्देशन रिषभ सेठ ने किया है । फिल्म का टीज़र रुचिकर है । विशेष रूप से यामी की कोयल दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा देती है। उनके एक्शन से ऐसा प्रतीत होता है कि वह अंडरकवर एजेंट की भूमिका कर रही है ।




क्या डॉक्टर वीर आदर्श पत्नी पा सकेंगे ? क्या कोयल चड्डा आदर्श पत्नी साबित होंगी ? इसे जानने के लिए दर्शकों कोई धूम धाम के नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने की प्रतीक्षा करनी होगी । यह तिथि भी बहुत दूर नहीं, वैलेंटाइन्स डे १४ फरवरी है ।

#Gunaah की राह पर चलता #Kankhajura

ओवर द टॉप अर्थात ओटीटी की त्रासदी बन गई है कि यह प्लेटफार्म या तो देशी विदेशी फिल्मों का सीरीज पर निर्भर हो गए है।   इनमे भी थ्रिलर , मर्डर ...