Showing posts with label DisneyPlusHS. Malayalm. Show all posts
Showing posts with label DisneyPlusHS. Malayalm. Show all posts

Tuesday, 21 January 2025

@DisneyPlusHS पर #NazriyaNazim की फिल्म #Sookshmadarshini



डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर आजकल, एक मलयालम फिल्म सूक्ष्मदर्शिनी  हिंदी भाषा में भी डब कर प्रदर्शित हो रही है।  इस फिल्म में मलयालम फिल्म अभिनेत्री नज़रिया नाज़िम ने शीर्षक भूमिका को परदे पर उतारा है।  इस में उनका साथ बेसिल जोसफ, अखिला भार्गवन, मेरिन फिलिप, आदि ने दिया है। फिल्म का निर्देशन एमसी जितिन ने किया है। यह उनकी दूसरी फिल्म  है।

 

 

 

सूक्ष्मदर्शिनी देखना ओटीटी के दर्शकों के लिए मनोरंजक हो सकता है।  पूरी फिल्म अभिनेत्री नजरिया नाज़िम के चरित्र प्रिया पर केंद्रित है।  प्रिया एक घरेलु महिला है।  जो अपनी पति और बेटी के साथ रह रही है। उसे अपने पड़ोस में रहने आये बेकरी के मालिक मानुएल की गतिविधियों पर संदेह होता है। इसलिए वह उस पर दृष्टि रखने लगती है।

 

 

 

प्रिया की इस प्रकार की आदत के लिए फिल्मकार ने उसे सूक्ष्मदर्शिनी बताया है, किन्तु  लोकप्रिय भाषा में उसे ताकझांक करने वाली महिला कहा जायेगा। कुछ भी हो, प्रिया की यह आदत उसे एक ह्त्या के षड़यंत्र का पर्दाफाश करने का अवसर देती है। इस काम में उसकी सहायता उसकी दो तीन सहेलियां भी देती है।

 

 

 

सूक्ष्मदर्शिनी को अतुल रामचंद्रन और लिबिन टीबी ने लिखा है। पटकथा में उनकी पकड़ दिखाई देती है।  वह हर घटना को इस प्रकार बुनते है कि जहाँ एक ओर दर्शक जब यह समझने लगता है कि प्रिया मैनुएल पर अनावश्यक संदेह कर रही है कि तभी अगली घटना ऎसी हो जाती है कि दर्शकों को फिर प्रिया पर भरोसा होने लगता है। यह कथा वर्णन फिल्म का रहस्य भी बनाये रखता है। दर्शक अंत देख कर चौंक उठता है।

 

 

 

इस फिल्म में कलाकारों का अभिनय देखने योग्य है । नजरिया ने अपनी भूमिका को सुन्दरता से किया है । वह दर्शकों को प्रभावित करती है । मैनुएल की भूमिका में अभिनेता बेसिल जोसफ अपने अभिनय से दर्शकों को चक्कर में डालते रहते है। अन्य भूमिकाओं में दीपक पराम्बोल, अखिला भार्गवान, मेरिन फिलिप, पूजा मोहनराज, आदि भी खूब फबे है।



 

मलयालम फिल्म सूक्ष्मदर्शिनी २२ नवंबर २०२४ को छविगृहों में प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म की ओर हिंदी दर्शकों का ध्यान नहीं गया। इसके बाद भी, १४ करोड़ में बनाई गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ५५ करोड़ का ग्रॉस किया।  यह फिल्म हॉटस्टार पर भी तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

#Gunaah की राह पर चलता #Kankhajura

ओवर द टॉप अर्थात ओटीटी की त्रासदी बन गई है कि यह प्लेटफार्म या तो देशी विदेशी फिल्मों का सीरीज पर निर्भर हो गए है।   इनमे भी थ्रिलर , मर्डर ...