जब, बड़े परदे पर अक्षय कुमार
की फिल्म स्काई फाॅर्स देखने के लिए दर्शकों की भीड़ छविगृहों के सामने खड़ी दिखाई
दे रही होगी। ठीक उसी समय अधिकतर फिल्म प्रेमी छविगृहों की गहमागहमी से दूर अपने
आई-फ़ोन, लैपटॉप और
टीवी स्क्रीन के सामने डटे हुए होंगे।
क्योंकि, उन्हें
मालूम है कि २४ जनवरी २०२५ से ज़ी५ पर हिंदी फिल्म हिसाब बराबर सीधे ओटीटी पर
स्ट्रीम होगी।
हिसाब बराबर एक
हास्यप्रद थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म एक टिकट चेकर राधे मोहन की है, जो एक बैंकर द्वारा किये
जा रहे बैंक घोटाले का ;पर्दाफाश
करने का निर्णय लेता है। इस प्रयास में, एक समय ऐसा आता है, जब वह व्यवस्था से निराश
हो कर हथियार डाल बैठता है।
दर्शकों को हिसाब बराबर
की प्रतीक्षा अभिनेता आर माधवन के कारण है।
वह फिल्म में ईमानदार टिकट चेकर राधे मोहन की भूमिका कर रहे हैं। माधवन की
अभिनय प्रतिभा का लोहा हिंदी दर्शक मनाता है।
वह अपनी पहली फिल्म रहना है तेरे दिल में से दर्शकों को प्रभावित कर पाने
में सफल हुए थे। २०२४ में प्रदर्शित
भयावनी फिल्म शैतान में, बॉलीवुड
के सशक्त अभिनेता अजय देवगन के सामने माधवन ने अपने अभिनय से चौंका दिया था।
रक्तचाप बढ़ा देने वाला #Madhavan का #Shaitan
फिल्म हिसाब बराबर में
नील नितिन मुकेश ने बैंकर मिक्की मेहता की भूमिका की है। फिल्म में कीर्ति खरबंदा और रश्मि देसाई भी
हिसाब बराबर करने को तैयार है। इस फिल्म
में रश्मि देसाई की भूमिका की विशेष चर्चा है। बताते हैं कि रश्मि फिल्म में अपनी
मोनालिसा यादव की भूमिका में दर्शकों को चौंका देंगी।
अश्विनी धीर और रितेश शास्त्री लिखित तथा जिओ स्टूडियोज और एसपी सिनेकोर्प की फिल्म हिसाब बराबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओँ में देखा जा सकता है।
