Saturday, 14 June 2025

#Gunaah की राह पर चलता #Kankhajura




ओवर द टॉप अर्थात ओटीटी की त्रासदी बन गई है कि यह प्लेटफार्म या तो देशी विदेशी फिल्मों का सीरीज पर निर्भर हो गए है।  इनमे भी थ्रिलर, मर्डर या रहस्य वाले अपराध शो छाये हुए है।  चाहे आप डिज्नी [प्लस हॉटस्टार देखें या सोनी लिव या फिर नेटफ्लिक्स या ज़ी ५ ऐसे ही कार्यक्रमों की भरमार दिखाई देती है।

 




सोनी लिव पर ३० मई से स्ट्रीम हो रही सीरीज एक ऐसा ही उदाहरण है।  आठ किस्तों की यह श्रंखला हत्या षड़यंत्र, धोखा, रोमांस, रोमांस में धोखा और बदला पर केंद्रित है।  इस शो में रोशन मैथ्यू और मोहित रैना के साथ सारा जेन डिआस, त्रिनेत्र हालदार, निनाद कामत, महेश शेट्टी उषा नाडकर्णी, आदि अच्छे कलाकारों ने अपने चरित्र किये है।

 



इसे देखते हुए दर्शकों को ३ जून २०२४ से डिज्नी प्लस हॉटस्टार से प्रवाहित एक अन्य अपराध एक्शन ड्रामा सीरीज गुनाह की याद ताजा हो जाएगी। इन दोनों श्रृंखलाओं की कहानी काफी मिलती जुलती है। यद्यपि, कनखजूरा इसरायली सीरीज मैगपाई पर आधारित है तथा गुनाह को तुर्की की अपराध सीरीज एज़ेल पर आधारित बताया गया था।

 




किन्तु, इसी इन दोनों शो के चरित्रों की तुलना की जाये तो गुनाह में रोशन मैथ्यू के चरित्र का कनखजूरा में रोशन मैथ्यू के चरित्र से आसान मिलान हो जाता है।  सुरभि ज्योति की गुनाह की तारा और कनखजूरा की सारा जेन डिआस की निशा में भी समानता है।  यहाँ तक कि जैसे जैसे आप कहानी में आगे बढ़ते जाते है, यह समानता आगे बढती जाती है । किन्तु, देवों के देव महादेव के मोहित रैना सबसे अधिक प्रभावित करते है ।




 

अभिनय की बात की जाये तो किसी की भी प्रशंसा या आलोचना नहीं की जा सकती। इन शो के चरित्र इतने अधिक दोहराये गए है कि अब तो ओटीटी के शो देख कर कोई भी वैसे चरिता नक़ल कर सकता है।  क्या अच्छा होता यदि बॉलीवुड के लोग अच्छे लेखक ढूंढ कर कुछ अच्छा और मौलिक लिखवाते !

 



कनखजूरा का निर्देशन चन्दन अरोरा ने किया हैं।  उन्होंने वैसा ही निर्देशन किया है, जैसा गुनाह में अनिल सीनियर ने किया था।  किसी भी दृश्य में कहीं भी कल्पनाशीलता दिखाई नहीं देती। कनखजूरा पिटी लाइन पर चलता चला जाता है और अंत में ख़त्म हो जाता है। 

Wednesday, 11 June 2025

#SunnyDeol इफ़ेक्ट का शिकार दक्षिण का #Jaat !



दक्षिण के फिल्म निर्माता  Mythri Movie Makeers और पीपल मीडिया फैक्ट्री की निर्मिति और दक्षिण के निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म जाट में रिजायना कैसांद्रा, जगपति बाबू, रम्या कृष्णन, आदि जैसे दक्षिण के लोकप्रिय कलाकारों की भरमार है।

 




दक्षिण के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों से भरी इस फिल्म का उत्तर भारत के दर्शकों के लिए बड़ा आकर्षण सनी  देओल है।  उनका साथ उत्तर भारत के जाने पहचाने रणदीप हूडा, सैयामी खेर, जरीना वहाब और मकरंद देशपांडे भी है।

 




किन्तु...किन्तु... इस फिल्म पर दक्षिण का प्रभाव तनिक भी दिखाई नहीं देता।  दक्षिण के लेखकों द्वारा लिखी गई, इस फिल्म पर बॉलीवुड का प्रभाव साफ़ साफ दिखाई देता।  या योन कहा जाये कि जाट अपने शीर्षक के अनुरूप सनी देओल के व्यक्तित्व पर निर्भर है।

 




फिल्म पर सनी देओल के प्रभाव का अनुमान इस प्रकार से लगाया जा सकता है कि फिल्म में सनी देओल बताते हैं कि उत्तर ने इस ढाई किलो के हाथ को देख  लिया, अब दक्षिण के लोग देखेंगे।  इस प्रकार से फिल्म में सनी देओल का चरित्र १९९३ की फिल्म दामिनी के नशेड़ी वकील की ताकत दिखाता है।




 

बात यही तक सीमित नहीं रहती।  फिल्म के तमाम दृश्य सनी देओल की ताकत दिखाने में लगे रहते है। वह ग़दर एक प्रेम कथा के जाट ड्राइवर तारा सिंह की तरह हैंड पंप तो नहीं उखाड़ते, किन्तु कभी पंखा और कभी खम्बा उखाड कर दुश्मनों को पीटते दिखाई देते है।  इससे फिल्म सनी देओल से बुरी तरह से प्रभावित लगने लगती है।

 




फिल्म में एक्शन है किन्तु, रोमांस और हास्य नदारद है।  जो भी थोड़ा बहुत हास्य है, वह सनी देओल इडली खाने, धक्के से इडली गिराने और नाम बताने वाले संवादों पर ही केंद्रित है।  यह कारण है कि सुस्त गति से चलती यह फिल्म अधिक सुस्त लगती है।

 




इसमें कोई संदेह नहीं कि सनी देओल ने अपना ब्रिग्रेडियर बलदेव प्रताप सिंह का चरित्र ठीक ठाक किया है।  किन्तु, फिल्म पर अपना प्रभाव डालते हैं, राणातुंगा की भूमिका में रणदीप हूडा।  वह अपने चरित्र को इतना प्रभावशाली प्रस्तुत करते हैं कि सनी देओल का ब्रिग्रेडियर स्वतः ही सशक्त बन जाता है।

 




रणदीप हूडा के बाद, यदि किसी अन्य कलाकार के अभिनय की बात की जाएगी तो वह सैयाम खेर नहीं, न ही जरीना वहाब, बल्कि दक्षिण की अभिनेत्री रिजायना कैसेंड्रा हैं। वह अपने राणातुंगा की पत्नी भारती के चरित्र को बिना अतिरेक के पूर्णतया क्रूर बनाती है। उनके चरित्र के सामने सैयामी खेर और जरीना वहाब के चरित्र याद नहीं रहते।





फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी इसका लेखन और निदेशन है।  लेखकों ने अपने निर्देशक को सहयोग देने का तनिक प्रयास भी नहीं किया।  ऐसे में डॉन सीनू, बॉडीगार्ड और क्रैक में अपने प्रतिभा दिखा चुके गोपीचंद को फीका तो लगना ही था।

 




यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इसलिए जो दर्शक इसे छवि गृहों में न देख सके हो, वह देख सकते है।  

Thursday, 23 January 2025

#ZEE5 पर #Mrs बनी #SanyaMalhotra



सान्या मल्होत्रा की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म Mrs शीघ्र ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म का निर्देशन कार्गो फ़ेम निर्देशक आरती कदव ने किया है और इसे हरमन बावेजा ने प्रोड्यूस किया है।

 

यह फ़िल्म महिला सशक्तिकरण, पहचान और रिश्तों की गहराई को उजागर करती है और एक सच्ची सिनेमाई अनुभव का वादा करती है। इस फ़िल्म में वरिष्ठ अभिनेता कंवलजीत सिंह, निशांत दहिया और सिया महाजन जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

 

Mrs. को खास बनाने वाली बात है निर्देशक आरती कदव का अनूठा दृष्टिकोण। फ़िल्म की कहानी तैयार करते समय, उन्होंने विभिन्न पृष्ठभूमि की महिलाओं—गृहिणियों, कामकाजी महिलाओं, माताओं और युवतियों—से गहन बातचीत की। इन बातचीत से उन्हें आधुनिक महिलाओं की चुनौतियों, आकांक्षाओं और सफलताओं को समझने में मदद मिली, जिन्हें उन्होंने कहानी में बारीकी से पिरोया।

 

इस प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए, आरती कदव ने कहा, "मेरे लिए कहानी कहने का मतलब हमेशा सच्चाई को पकड़ना रहा है—लोगों के बिना फिल्टर के अनुभवों को दिखाना। यह सिर्फ एक महिला की कहानी नहीं है; यह कई महिलाओं की हकीकत है।"

 

उन्होंने आगे कहा, "मैंने उन महिलाओं से बात की जो अपने सपनों और ज़िम्मेदारियों के बीच संतुलन बना रही थीं, पितृसत्तात्मक सोच का सामना कर रही थीं, और अपनी पहचान को फिर से परिभाषित कर रही थीं। उनकी कहानियों ने मुझे ऐसी कहानी लिखने के लिए प्रेरित किया जो दृढ़ता और व्यक्तित्व का जश्न मनाती है। सान्या मल्होत्रा ने इस कहानी को इतनी खूबसूरती और गहराई के साथ जीवंत किया है, और मुझे विश्वास है कि यह फ़िल्म हर दर्शक के दिल को छू जाएगी।"

Wednesday, 22 January 2025

#RMadhavan करेंगे #ZEE5 पर #HisabBarabar



जब, बड़े परदे पर अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फाॅर्स देखने के लिए दर्शकों की भीड़ छविगृहों के सामने खड़ी दिखाई दे रही होगी। ठीक उसी समय अधिकतर फिल्म प्रेमी छविगृहों की गहमागहमी से दूर अपने आई-फ़ोन, लैपटॉप और टीवी स्क्रीन के सामने डटे हुए होंगे।  क्योंकि, उन्हें मालूम है कि २४ जनवरी २०२५ से ज़ी५ पर हिंदी फिल्म हिसाब बराबर सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। 





हिसाब बराबर एक हास्यप्रद थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म एक टिकट चेकर राधे मोहन की है, जो एक बैंकर द्वारा किये जा रहे बैंक घोटाले का ;पर्दाफाश करने का निर्णय लेता है।  इस प्रयास में, एक समय ऐसा आता है, जब वह व्यवस्था से निराश हो कर हथियार डाल बैठता है।

 




दर्शकों को हिसाब बराबर की प्रतीक्षा अभिनेता आर माधवन के कारण है।  वह फिल्म में ईमानदार टिकट चेकर राधे मोहन की भूमिका कर रहे हैं। माधवन की अभिनय प्रतिभा का लोहा हिंदी दर्शक मनाता है।  वह अपनी पहली फिल्म रहना है तेरे दिल में से दर्शकों को प्रभावित कर पाने में सफल हुए थे।  २०२४ में प्रदर्शित भयावनी फिल्म शैतान में, बॉलीवुड के सशक्त अभिनेता अजय देवगन के सामने माधवन ने अपने अभिनय से चौंका दिया था।


रक्तचाप बढ़ा देने वाला #Madhavan का #Shaitan 



फिल्म हिसाब बराबर में नील नितिन मुकेश ने बैंकर मिक्की मेहता की भूमिका की है।  फिल्म में कीर्ति खरबंदा और रश्मि देसाई भी हिसाब बराबर करने को तैयार है।  इस फिल्म में रश्मि देसाई की भूमिका की विशेष चर्चा है। बताते हैं कि रश्मि फिल्म में अपनी मोनालिसा यादव की भूमिका में दर्शकों को चौंका देंगी




अश्विनी धीर और रितेश शास्त्री लिखित तथा जिओ स्टूडियोज और एसपी सिनेकोर्प की फिल्म हिसाब बराबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओँ में देखा जा सकता है।

#Netflix की #DhoomDhaam में #YamiGautam और #PratikGandhi



नेटफ्लिक्स ने अपनी आगामी ओरिजिनल फिल्म ‘धूम धाम’ के टीज़र का धूमधाम से अनावरण किया । इस टीज़र में यामी गौतम और प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में हैं। यामी के पति आदित्य धर द्वारा निर्मित इस फिल्म का टीज़र फिल्म की विचित्र कहानी की ओर इशारा करता है। ऐसा प्रतीत होता है कि फिल्म में यामी गौतम सकुचाती दुल्हन नहीं, बल्कि एक्शन पैक्ड दुल्हन है ।




फिल्म में यामी मुंबई की पारंपरिक लड़की कोयल चड्डा की भूमिका में है, जबकि प्रतीक ने एक मज़ेदार गुजराती पशु चिकित्सक डॉ. वीर की भूमिका निभाई है। दोनों की दिलचस्प भेंट एक वैवाहिक विज्ञापन के माध्यम से होती है । दोनों ही अपने आदर्श जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं।




इस फिल्म कोई आदित्य धर के साथ रिषभ सेठ और आर्ष वोरा ने लिखा है । फिल्म का निर्देशन रिषभ सेठ ने किया है । फिल्म का टीज़र रुचिकर है । विशेष रूप से यामी की कोयल दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा देती है। उनके एक्शन से ऐसा प्रतीत होता है कि वह अंडरकवर एजेंट की भूमिका कर रही है ।




क्या डॉक्टर वीर आदर्श पत्नी पा सकेंगे ? क्या कोयल चड्डा आदर्श पत्नी साबित होंगी ? इसे जानने के लिए दर्शकों कोई धूम धाम के नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने की प्रतीक्षा करनी होगी । यह तिथि भी बहुत दूर नहीं, वैलेंटाइन्स डे १४ फरवरी है ।

Tuesday, 21 January 2025

#Hungama पर #TinaaDattaa की #PersonalTrainer

 


क्राइम थ्रिलर सीरीज़, “पर्सनल ट्रेनर” 23 जनवरी को हंगामा ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है





यह सीरीज़ मुंबई के कुलीन जिम कल्चर की पृष्ठभूमि पर है। यह मनोरंजक वेब सीरीज महत्वाकांक्षा, प्यार और शारीरिक पूर्णता की ख़तरनाक खोज है।





सीरीज का मुख्य चरित्र नेहा धर्मराजन (टीना दत्ता) एक विवाहित महिला है, जिसका अपने पर्सनल ट्रेनर अनीश (गुलशन नैन द्वारा अभिनीत) के साथ अवैध संबंध भयावह घटनाओं की श्रृंखला को जन्म देता है। यह रहस्य अनीश की रहस्यमय ह्त्या के साथ ही गहरा जाता है। इस में हर कोई संदेह के घेरे में आ जाता है।





टीना ने नेहा की भूमिका प्रभावशाली ढंग से की है । नेहा विश्वासघात और भावनाओं की उथल-पुथल को दृढ़ता और शक्ति के साथ पार करती है। फिटनेस के प्रति अपने समर्पण के लिए प्रसिद्ध टीना को उनकी अनुशासित जीवनशैली ने श्रृंखला में सम्मोहक अभिनय करने में सहायता की।

@DisneyPlusHS पर #NazriyaNazim की फिल्म #Sookshmadarshini



डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर आजकल, एक मलयालम फिल्म सूक्ष्मदर्शिनी  हिंदी भाषा में भी डब कर प्रदर्शित हो रही है।  इस फिल्म में मलयालम फिल्म अभिनेत्री नज़रिया नाज़िम ने शीर्षक भूमिका को परदे पर उतारा है।  इस में उनका साथ बेसिल जोसफ, अखिला भार्गवन, मेरिन फिलिप, आदि ने दिया है। फिल्म का निर्देशन एमसी जितिन ने किया है। यह उनकी दूसरी फिल्म  है।

 

 

 

सूक्ष्मदर्शिनी देखना ओटीटी के दर्शकों के लिए मनोरंजक हो सकता है।  पूरी फिल्म अभिनेत्री नजरिया नाज़िम के चरित्र प्रिया पर केंद्रित है।  प्रिया एक घरेलु महिला है।  जो अपनी पति और बेटी के साथ रह रही है। उसे अपने पड़ोस में रहने आये बेकरी के मालिक मानुएल की गतिविधियों पर संदेह होता है। इसलिए वह उस पर दृष्टि रखने लगती है।

 

 

 

प्रिया की इस प्रकार की आदत के लिए फिल्मकार ने उसे सूक्ष्मदर्शिनी बताया है, किन्तु  लोकप्रिय भाषा में उसे ताकझांक करने वाली महिला कहा जायेगा। कुछ भी हो, प्रिया की यह आदत उसे एक ह्त्या के षड़यंत्र का पर्दाफाश करने का अवसर देती है। इस काम में उसकी सहायता उसकी दो तीन सहेलियां भी देती है।

 

 

 

सूक्ष्मदर्शिनी को अतुल रामचंद्रन और लिबिन टीबी ने लिखा है। पटकथा में उनकी पकड़ दिखाई देती है।  वह हर घटना को इस प्रकार बुनते है कि जहाँ एक ओर दर्शक जब यह समझने लगता है कि प्रिया मैनुएल पर अनावश्यक संदेह कर रही है कि तभी अगली घटना ऎसी हो जाती है कि दर्शकों को फिर प्रिया पर भरोसा होने लगता है। यह कथा वर्णन फिल्म का रहस्य भी बनाये रखता है। दर्शक अंत देख कर चौंक उठता है।

 

 

 

इस फिल्म में कलाकारों का अभिनय देखने योग्य है । नजरिया ने अपनी भूमिका को सुन्दरता से किया है । वह दर्शकों को प्रभावित करती है । मैनुएल की भूमिका में अभिनेता बेसिल जोसफ अपने अभिनय से दर्शकों को चक्कर में डालते रहते है। अन्य भूमिकाओं में दीपक पराम्बोल, अखिला भार्गवान, मेरिन फिलिप, पूजा मोहनराज, आदि भी खूब फबे है।



 

मलयालम फिल्म सूक्ष्मदर्शिनी २२ नवंबर २०२४ को छविगृहों में प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म की ओर हिंदी दर्शकों का ध्यान नहीं गया। इसके बाद भी, १४ करोड़ में बनाई गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ५५ करोड़ का ग्रॉस किया।  यह फिल्म हॉटस्टार पर भी तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

#Gunaah की राह पर चलता #Kankhajura

ओवर द टॉप अर्थात ओटीटी की त्रासदी बन गई है कि यह प्लेटफार्म या तो देशी विदेशी फिल्मों का सीरीज पर निर्भर हो गए है।   इनमे भी थ्रिलर , मर्डर ...