ओवर
द टॉप अर्थात ओटीटी की त्रासदी बन गई है कि यह प्लेटफार्म या तो देशी विदेशी
फिल्मों का सीरीज पर निर्भर हो गए है।
इनमे भी थ्रिलर, मर्डर या रहस्य वाले अपराध
शो छाये हुए है। चाहे आप डिज्नी [प्लस
हॉटस्टार देखें या सोनी लिव या फिर नेटफ्लिक्स या ज़ी ५ ऐसे ही कार्यक्रमों की
भरमार दिखाई देती है।
सोनी
लिव पर ३० मई से स्ट्रीम हो रही सीरीज एक ऐसा ही उदाहरण है। आठ किस्तों की यह श्रंखला हत्या षड़यंत्र, धोखा, रोमांस, रोमांस
में धोखा और बदला पर केंद्रित है। इस शो
में रोशन मैथ्यू और मोहित रैना के साथ सारा जेन डिआस, त्रिनेत्र
हालदार, निनाद कामत, महेश शेट्टी उषा नाडकर्णी, आदि अच्छे कलाकारों ने अपने चरित्र किये है।
इसे
देखते हुए दर्शकों को ३ जून २०२४ से डिज्नी प्लस हॉटस्टार से प्रवाहित एक अन्य
अपराध एक्शन ड्रामा सीरीज गुनाह की याद ताजा हो जाएगी। इन दोनों श्रृंखलाओं की
कहानी काफी मिलती जुलती है। यद्यपि, कनखजूरा इसरायली सीरीज
मैगपाई पर आधारित है तथा गुनाह को तुर्की की अपराध सीरीज एज़ेल पर आधारित बताया गया
था।
किन्तु, इसी इन दोनों शो के चरित्रों की तुलना की जाये तो गुनाह में रोशन मैथ्यू के चरित्र का कनखजूरा में रोशन मैथ्यू के चरित्र से आसान मिलान हो जाता
है। सुरभि ज्योति की गुनाह की तारा और
कनखजूरा की सारा जेन डिआस की निशा में भी समानता है। यहाँ तक कि जैसे जैसे आप कहानी में आगे बढ़ते
जाते है, यह समानता आगे बढती जाती है ।
अभिनय की बात की जाये तो किसी की भी प्रशंसा या आलोचना नहीं की जा सकती। इन शो के चरित्र इतने अधिक दोहराये गए है कि अब तो ओटीटी के शो देख कर कोई भी वैसे चरिता नक़ल कर सकता है। क्या अच्छा होता यदि बॉलीवुड के लोग अच्छे लेखक ढूंढ कर कुछ अच्छा और मौलिक लिखवाते !
कनखजूरा का निर्देशन चन्दन अरोरा ने किया हैं। उन्होंने वैसा ही निर्देशन किया है, जैसा गुनाह में अनिल सीनियर ने किया था। किसी भी दृश्य में कहीं भी कल्पनाशीलता दिखाई नहीं देती। कनखजूरा पिटी लाइन पर चलता चला जाता है और अंत में ख़त्म हो जाता है।





